March 29, 2024 : 3:31 PM
Breaking News
लाइफस्टाइल

जर्मनी में जन्मे पहले जुड़वा पांडा ने फ्रोजन केक के साथ सेलिब्रेट किया बर्थडे, जन्म के समय ये 200 ग्राम से भी कम के थे अब 28 किलो के हुए

  • Hindi News
  • Happylife
  • Berlin Zoos Twin Panda Cubs Celebrate First Birthday German Born First Twin Panda Celebrated Birthday With Frozen Cake

2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • पिट और पॉले, दोनों ही बर्लिन चिड़ियाघर के स्टार हैं, यहां जो भी आता है बिना इनको देखे वापस नहीं जाता
  • चिड़ियाघर प्रशासन के मुताबिक, फ्रोजन केक को चुकंदर के रस और फलों से तैयार किया गया है

जर्मनी के बर्लिन चिड़ियाघर में पांडा के जुड़वा बच्चों ने 31 अगस्त को अपना पहला जन्मदिन बनाया। इस मौके पर उनके लिए चिड़ियाघर ने स्पेशल फ्रोजन केक तैयार कराया। यह जर्मनी के पहले ऐसे पांडा है जिनका जन्म इसी देश में हुआ है। ये दोनों बर्लिन चिड़ियाघर के स्टार हैं। जो भी यहां आता है बिना इनको देखे वापस नहीं जाता।

जन्म के समय वजन था 200 ग्राम, अब 28 किलो के हैं
इनमें एक का नाम पिट और दूसरे का नाम पॉले है। इनके पेरेंट्स चीन में हैं। जन्म के समय इनका वजन करीब 200 ग्राम से भी कम था। लेकिन अब ये 28 किलो के हो गए हैं।

चुकंदर के रस और फलों से तैयार हुआ केक
जनवरी से लोग इन्हें चिड़ियाघर में देख पा रहे हैं। चिड़ियाघर की देखरेख करने वाले एक कर्मचारी के मुताबिक, पांडा के फ्रोजन केक को चुकंदर के रस, सेब, स्वीट पोटेटो और बैंबू से तैयार किया गया है।

जन्मदिन पर काफी खुश नजर आए

चिड़ियाघर प्रशासन के मुताबिक, दोनों ने अपना पहला जन्मदिन 31 अगस्त को मनाया। इस मौके पर वे काफी खुश नजर आए और बार-बार केक का स्वाद चखने के बाद वापस इधर-उधर चहलकदमी करते नजर आए।

0

Related posts

सेफ हेयर कलर की तैयारी: मिट्टी में पाए जाने वाले बैक्टीरिया से 100% प्राकृतिक हेयर कलर बनाया, दावा; कोई साइड इफेक्ट नहीं होगा

Admin

साल का पहला पूर्ण रवि पुष्य योग 11 को:प्रॉपर्टी, रियल एस्टेट में निवेश और खरीदारी का सबसे अच्छा मुहूर्त, इस दिन सर्वार्थसिद्धि योग भी

News Blast

अस्पताल का उद्घाटन करते हुए बोले अमिताभ- इंदौर भारत का सबसे स्वस्थ शहर बनेगा

News Blast

टिप्पणी दें