April 26, 2024 : 3:36 AM
Breaking News
लाइफस्टाइल

रिसर्च से पता चला कि सर्दी से लड़ने वाली टी-सेल्स इम्यून सिस्टम की मेमोरी बढ़ा रहीं, ताकि ये कोरोनावायरस का मुकाबला कर सकें

  • Hindi News
  • Happylife
  • T Cells Coronavirus Immunity | Coronavirus Infectious Disease (COVID 19) Latest Research | Common Cold Train The Immune System To Recognize Corona

21 दिन पहले

  • जर्नल साइंस में प्रकाशित शोध के मुताबिक, कोरोना के कुछ मरीजों में हल्के लक्षण दिखने की वजह यही टी-सेल्स हैं​​​​​
  • शोधकर्ताओं के मुताबिक, ऐसे लोगों में इन कोशिकाओं ने इम्यून सिस्टम को पूरी तरह ट्रेंड कर दिया है, अब इम्यून सिस्टम कोरोनावायरस को पहचान सकता है

शरीर में होने वाला सर्दी का संक्रमण कोरोनावायरस को पहचानने में मदद कर कर सकता है। शोधकर्ताओं का कहना है कि शरीर में पाई जाने वाली टी-सेल्स इम्यून सिस्टम की मेमोरी को इतना बढ़ा सकती हैं कि ये कोल्ड वायरस की तरह कोरोना को भी पहचान सकें और इससे लड़ सकें। कोरोना के कुछ मरीजों में संक्रमण के हल्के लक्षण दिख रहे हैं, इसका कारण यही टी-सेल्स हैं।

जर्नल साइंस में प्रकाशित शोध के मुताबिक, संक्रमण को रोकने के शरीर की टी-सेल्स अहम रोल निभाती हैं। ये टी-सेल्स आमतौर पर होने वाले कोल्ड वायरस से लड़ती हैं। रिसर्च में सामने आया है कि इन्हीं कोशिकाओं के कारण कुछ मरीजों में कोरोना के हल्के लक्षण नजर आ रहे हैं।

ऐसे पहचानी गई इनकी एक्टिविटी
शोधकर्ताओं के मुताबिक, रिसर्च में शामिल कुछ लोग ऐसे भी थे जिनमें कभी भी कोरोना का संक्रमण नहीं हुआ लेकिन उनमें टी-सेल्स काफी संख्या में बनीं। ये कोशिकाएं कोरोनावायरस के अलावा चार अन्य तरह के कॉमन कोल्ड कोरोनावायरस को भी पहचानने में सक्षम हैं। शरीर में वायरस पहुंचने पर ये कोशिकाएं उसे ट्रैक करके खत्म करने की कोशिश करती हैं।

इसलिए कोरोना के लक्षण हल्के दिखते हैं
रिसर्च करने वाले अमेरिका के ला जोला इंस्टीट्यूट ऑफ इम्यूनोलॉजी के शोधकर्ता डेनिएला विसकॉप का कहना है कि हमने साबित किया है कि कुछ लोगों में पहले से मौजूद टी-सेल्स कोरोना से लड़ने में मदद करती हैं। यह रिसर्च इस बात को साबित करने में मदद करती है कि कुछ लोगों में कोरोना के हल्के लक्षण क्यों नजर आते हैं। ऐसे लोगों में ये कोशिकाएं कोरोना से लड़ रही होती हैं और वायरस अपना असर नहीं छोड़ पाता। इसलिए लक्षण हल्के दिखते हैं।

40 से 60 फीसदी मरीजों में बनीं टी-सेल्स
एक अन्य शोध में सामने आया कि जिन लोगों में कोरोनावायरस का संक्रमण कभी नहीं हुआ,ऐसे 40 से 60 फीसदी लोगों में टी-सेल्स अधिक संख्या में पाई गईं। यह रिसर्च कहती है कि ऐसे लोगों में इन कोशिकाओं ने इम्यून सिस्टम को पूरी तरह ट्रेंड कर दिया है। ऐसे लोगों का इम्यून सिस्टम कोरोनावायरस को पहचान सकता है। दिया है। नीदरलैंड्स, जर्मनी, सिंगापुर और ब्रिटेन में इसी विषय पर हुईं अलग-अलग रिसर्च में भी ऐसी ही बातें सामने आई हैं।

0

Related posts

मंदिर के एक सेवक के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद रथयात्रा में शामिल सेवकों और पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों का टेस्ट, 4 हेल्थ सेंटर बनाए

News Blast

11 जुलाई का राशिफल:रविवार को पुष्य नक्षत्र का संयोग; मेष, कन्या, तुला और कुंभ राशि वालों को मिलेगा सितारों का साथ

News Blast

10 साल में ब्रेस्ट कैंसर के मामले 30% तक बढ़े, ब्रेस्ट में ये बदलाव दिखें तो अलर्ट हो जाएं; शुरुआती स्टेज में इलाज आसान है

News Blast

टिप्पणी दें