April 20, 2024 : 5:53 PM
Breaking News
MP UP ,CG

भाजपा महासचिव के छोटे बेटे सहित भाजपा नेता राजावत और कुमावत निकले कोरोना पॉजिटिव, एक सप्ताह में दूसरी बार सामने आए 272 नए केस, 4 मरीजों की मौत भी

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Coronavirus Death In Indore; Garment Showroom Owner Dies Of Covid 19 Today On Sapna Sangeeta Road

इंदौर22 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कल्पेश की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है।

  • महिला थाना व तुकोगंज टीआई और उनकी पत्नी और वाणिज्यिक कर विभाग के 5 कर्मचारी संक्रमित
  • 26 अगस्त को 272 मरीज मिले थे, इसके पहले 24 और 29 अगस्त को 265 मरीज सामने आए थे

रविवार रात कोरोना विस्फोट में भाजपा महासचिव विजयवर्गीय के छोटे बेटे कल्पेश विजयवर्गीय सहित भाजपा के दो वरिष्ठ नेता भी संक्रमित हो गए हैं। भाजपा नेता और नगर पदाधिकारी नानूराम कुमावत और मुकेश राजावत की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। दाेनाें ही वरिष्ठ नेता भाजपा नगर अध्यक्षक की दौड़ में थे। वहीं, शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के ठीक होकर घर जाने का सिलसिला जारी है। सोमवार को भी इंडेक्स अस्पताल से 20 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे। इधर, रविवार को कोरोना का विस्फोट हुआ और मरीजों का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा 272 सामने आया। 4 मरीजों की मौत भी हुई। शहर में कुल मरीज 12992 हो गए हैं।

कोविड मरीजों का इलाज कर रहे अरबिंदो अस्पताल में भी एक साथ 6 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव हो गए। यहां अब तक 20 डॉक्टर संक्रमित हो चुके हैं। तुकोगंज टीआई कमलेश शर्मा व उनकी पत्नी और महिला थाना प्रभारी ज्योति शर्मा की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई हैं। वाणिज्यिक कर विभाग के चेतक चेंबर स्थित दफ्तर में पांच कर्मचारी संक्रमित निकले।

पिछले एक सप्ताह में ऐसे बढ़े कोरोना संक्रमित

तारीख संक्रमित माैत
23 अगस्त 247 04
24 अगस्त 265 04
25 अगस्त़ 187 03
26 अगस्त 272 04
27 अगस्त 198 04
28 अगस्त 226 05
29 अगस्त 265 05
30 अगस्त 272 04

अब तक 2 लाख 13 हजार से ज्यादा टेस्ट हुए

रविवार रात 2994 सैंपलों की जांच रिपोर्ट आई। 2693 निगेटिव मरीज मिले, जबकि 272 में संक्रमण पाया गया। 28 मरीज रिपीट पॉजिटिव पाए गए, जबकि एक सैंपल रिजेक्ट कर दिए। अब तक जिले में 2 लाख 13 हजार 422 लोगों के टेस्ट किए जा चुके हैं। इनमें 12992 लोग संक्रमित पाए गए हैं। 8934 मरीज कोरोना को हराकर घर जा चुके हैं, जबकि 393 मरीज की जान जा चुकी है। एक्टिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। 3665 मरीजों का अलग-अलग अस्पताल में इलाज चल रहा है।

0

Related posts

If the police car did not get the side, the soldier fired from the rifle, the young man was sent to jail for breaching the peace. | पुलिस की गाड़ी को साइड नहीं मिला तो सिपाही ने रायफल से की फायरिंग, उल्टे युवक को शांति भंग करने के आरोप में भेजा जेल

Admin

UP Bulandshahr Girl Burnt Alive Case; Accused Caught By Police, Victims Died During Treatment | प्रेमी के छोटे भाई ने घर बुलाकर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया था, रिश्ते का करता था विरोध, गिरफ्तार

Admin

लक्ष्य से 14 प्रतिशत अधिक वैक्सीनेशन: जबलपुर जिले में कोरोना वैक्सीन लगवाने उमड़ रही भीड़, चार दिनों में 70 हजार से अधिक लोगों ने लगवाई वैक्सीन

Admin

टिप्पणी दें