March 16, 2025 : 9:54 PM
Breaking News
खेल

टूर्नामेंट से होने वाली कमाई पर बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष बोले- ये पैसा गांगुली, जय शाह या मेरी जेब में नहीं जाता, देश के विकास में लगता है

  • कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने कहा- आपको तो खुश होना चाहिए कि खेल पर पैसा लगाने की बजाय कमाया जा रहा है
  • कोरोनावायरस के कारण 29 मार्च से होने वाला आईपीएल पहले ही अनिश्चितकाल के लिए टाला जा चुका है

दैनिक भास्कर

Jul 06, 2020, 10:33 AM IST

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से होने वाली मोटी कमाई पर जवाब दिया। क्रिकेट वेबसाइट क्रिकइंफो से बात करते हुए धूमल ने कहा कि यह पैसा बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली, सचिव जय शाह या मेरी जेब में नहीं जाता है। यह पूरा पैसा देश और खिलाड़ियों के विकास में लगता है।

कोरोनावायरस के कारण 29 मार्च से होने वाला आईपीएल पहले ही अनिश्चितकाल के लिए टाला जा चुका है। इसको लेकर धूमल ने कहा कि अब टूर्नामेंट को कराने के लिए ज्यादा देरी नहीं करना चाहिए। बोर्ड इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के टलने की स्थिति में उसकी जगह आईपीएल करा सकता है। इस पर धूमल ने कहा कि आईसीसी को वर्ल्ड कप पर जल्द फैसला लेना चाहिए।

कई लोगों को रोजगार भी मिलता है
धूमल ने कहा, ‘‘आईपीएल तभी होगा, जब खेल को लेकर सुरक्षित स्थिति होगी। यहां सारी बात यही है कि आईपीएल एक पैसा बनाने वाली मशीन है। लेकिन यह पैसा लेता कौन है? यह पूरा पैसा खिलाड़ियों और देश के विकास, यात्रा, पर्यटन और उद्योग-व्यापार के लिए जाता है। यह किसी अधिकारी की जेब में नहीं जाता है, तो क्यों फिर विपक्ष बार-बार इस पैसे को लेकर बात करता है। यह पैसा खिलाड़ियों और टूर्नामेंट से जुड़े लोगों के रोजगार के लिए जाता है।’’

बीसीसीआई हजारों करोड़ रुपए का टैक्स जमा करता है
कोषाध्यक्ष ने कहा, ‘‘मीडिया को भी अपना नजरिया बदलकर टूर्नामेंट कराने के फायदे बताना चाहिए। यदि बीसीसीआई हजारों करोड़ रुपए का टैक्स जमा करता है, तो यह देश के विकास में लगता है। यह सौरव गांगुली या जय शाह या फिर मेरी जेब में नहीं जाता है। सही है ना? आपको तो खुश होना चाहिए कि खेल पर पैसा लगाने की बजाय कमाया जा रहा है।’’

Related posts

सीहोर में उजागर हुआ धर्मान्तरण का मामला, 4 लोगों पर प्रकरण हुआ दर्ज

News Blast

सीएम शिवराज ने विदेश यात्रा निरस्त की, सालीसिटर जनरल सहित कई दिग्गज वकीलों से मिले

News Blast

आईसीए ने 36 पूर्व क्रिकटरों को मदद के तौर पर 31 लाख रु. दिए, 17 महिला खिलाड़ी भी शामिल

News Blast

टिप्पणी दें