September 29, 2023 : 4:54 PM
Breaking News
करीयर

जेईई मेन्स 2020 में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स 14 अप्रैल तक बदल सकते हैं अपनी एग्जाम सिटी

दैनिक भास्कर

Apr 11, 2020, 09:21 AM IST

2020 में होने वाली जईई मेन्स परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी(NTA) ने घोषणा कर दी है कि, अब छात्र अपना परीक्षा शहर बदल सकते हैं। ऐजेंसी ने यह फैसला देश में तेजी से फैल रहे कोरोनावायरस को देखते हुए उठाया है। छात्र और ज्यादा जानकारी आधिकारिक साइट jeemain.nta.in पर देख सकते हैं।

पोर्टल पर जाकर बदल सकते हैं शहर
परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स jeemain.nta.in पर जाकर 14 अप्रैल 2020 से पहले अपना शहर बदल सकते हैं। इसके अलावा वे फॉर्म की जांच कर सभी गलतियों को भी सुधार सकते हैं। कोरोनावायरस के कारण कई शिक्षण संस्थाओं ने एंटरेंस एग्जाम के शेड्यूल और एकेडमिक कैलेंडर्स बदल दिए हैं। 

एनटीए के मुताबिक ऐजेंसी कैंडिडेट्स को उनके चॉइस का शहर अलॉट करने की कोशिश कर रही है। लेकिन अंत में उपलब्ध होने के आधार पर ही सिटी एग्जाम सेंटर दिए जाएंगे। हालांकि प्रशासनिक कारणों के एनटीए ने यह साफ किया है कि, हो सकता है कि कैंडिडेट्स को उनके पसंद का शहर न मिलकर दूसरी सिटी दी जा सकती है।

Related posts

सिस्टेक को देशभर के नवाचार उपलब्धियो पर शैक्षणिक संस्थानों मे अटल रैंकिंग-2020 प्राप्त

News Blast

ICAI ने सुप्रीम कोर्ट से हालातों की समीक्षा के लिए मांगा समय, अब 10 जुलाई को होगी अगली सुनवाई

News Blast

MCGM Recruitment 2021: लैब टेक्नीशियनों और फार्मासिस्टों के 185 पदों के लिए करें अप्लाई, 28 मई 2021 है लास्ट डेट

Admin

टिप्पणी दें