March 16, 2025 : 8:54 PM
Breaking News
करीयर

सेंट्रल यूनिवर्सिटीज कॉमन एंट्रेस टेस्ट 2020 की आवेदन तारीख बढ़ी, अब 23 मई तक करें अप्लाय

  • यूजी और पीजी के लिए परीक्षा की तारीख बाद में जारी की जाएगी
  • 30-31 मई को होने वाली परीक्षा कोविड-19 के कारण स्थगित

दैनिक भास्कर

Apr 28, 2020, 11:09 AM IST

कोरोना के कारण देश में बन रहे मौजूदा हालात के चलते सेंट्रल यूनिवर्सिटीज कॉमन एंट्रेस टेस्ट 2020 (सीयूसीईटी ) की आवेदन की आखिरी तारीख 23 मई तक बढ़ा दी गई है। इससे पहले 25 अप्रैल एप्लिकेशन प्रोसेस को बंद कर दिया गया था। ऐसे में आवेदन तारीख बढ़ने से इच्छुक उम्मीदवार जो आवेदन नहीं कर पाएं थे, वे अब आवेदन कर सकते हैं।

परीक्षा तारीख तय नहीं

सीयूसीईटी के लिए कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट cucetexam.in पर अप्लाय कर सकते हैं। फिलहाल परीक्षा की नई तारीख जारी नहीं की गई है। यूजी और पीजी के लिए परीक्षा की तारीख बाद में जारी की जाएगी। इससे पहले सीयूसीईटी की परीक्षा 30-31 मई को विभिन्न केंद्रों पर आयोजित होना तय हुई थी। लेकिन कोरोनावायरस के कारण इसे स्थगित करना पड़ा। 

अब तक 1 लाख से ज्यादा आवेदन

सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए अभी तक कुल 1 लाख 7 हजार आवेदन आए चुके हैं। वहीं, सेंट्रल यूनिवर्सिटी जम्मू में अब तक विभिन्न कोर्सों में 8 हजार आवेदन आए चुके हैं। इसमें सबसे ज्यादा आवेदन इंटेग्रेटेड साइंस प्रोग्रामों के लिए आए हैं। इसके अलावा सेंट्रल यूनिवर्सिटी कश्मीर के लिए 5 हजार आवेदन आए है। जबकि बाबा गुलाम शाह बादशाह यूनिवर्सिटी के लिए सिर्फ 900 आवेदन आए है।

ऑफिशियल वेबसाइट के लिए यहां क्लिक करें

Related posts

मैरिटल रेप पीड़िता के दर्द और क़ानून पर छिड़ी बहस

News Blast

UPSC EPFO 2020-21: UPSC ने जारी किया EPFO भर्ती परीक्षा का शेड्यूल, 09 मई को सिंगल शिफ्ट में आयोजित होगी परीक्षा

Admin

NCERT ने 11वीं- 12वीं के लिए जारी किया अल्टरनेटिव एकेडमिक कैलेंडर, दिव्यांग समेत सभी स्टूडेंट्स के लिए होगा उपयोगी

News Blast

टिप्पणी दें