दैनिक भास्कर
Apr 04, 2020, 11:09 AM IST
एजुकेशन डेस्क. पूरी दुनिया में फैल चुके कोरोना वायरस की दहशत लगातार बढ़ती जा रही है। संक्रमण से बचाव के लिए दुनिया भर में कई प्रयास किए जा रहे है। इसी क्रम में भारत में भी सरकार इसके लिए बड़े-बड़े कदम उठा रही है। सुरक्षा के मद्देनजर पूरे देश में 14 अप्रैल तक 21 दिन का लॉकडाउन भी किया गया है। ऐसे में स्कूल बंद होने की वजह से बच्चों की पढ़ाई में रहे नुकसान के चलते सरकार उन्हें प्रमोट करने का विकल्प चुन रही हैं। जिसके बाद अब मध्य प्रदेश सरकार ने भी पहली से 8वीं तक के स्टूडेंट्स को जनरल प्रमोशन दिया जाएग
सालभर के प्रदर्शन के आधार पर होंगे प्रमोट
इस फैसले के बाद एमपी बोर्ड से संबद्ध निजी स्कूल जिसके अभी तक परीक्षा परिणाम घोषित नहीं हुए हैं, सभी स्टूडेंट्स अगली क्लास में प्रमोट किए जाएंगे। दरअसल, संक्रमण की रोकथाम और बच्चों की सुरक्षा के लिए राज्य के सभी स्कूल बंद हैं। यहां तक की इस कारण मूल्यांकन और रिजल्ट दोनों में देरी भी हो रही है। ऐसे यह कहना मुश्किल है कि हालात कब ठीक होगे। इसलिए सरकार सालभर के प्रदर्शन के आधार पर स्टूडेंट्स को जनरल प्रमोशन देने का फैसला किया है।
सीबीएसई, केवी के बच्चे भी होंगे प्रोन्नत
देश में तेजी से फैल रहे कोरोना के संक्रमण को देखते हुए एहतियातन सभी स्कूल-कॉलेज और शिक्षण संस्थान बंद कर दिए गए हैं। इसके साथ ही सीबीएसई ,आईसीएसई,एनटीए समेत सभी राज्यों की बोर्ड परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई है। इससे पहले महाराष्ट्र,केरल,तमिलनाडू समेत कई राज्यों में पहली से 8वीं तक बच्चों को बिना परीक्षा अगली क्लास में प्रोन्नत करने का फैसला लिया गया है। वहीं, सभी केंद्रीय विद्यालयों और सीबीएसई ने भी 8वीं तक के बच्चों को अगली क्लास में प्रमोट करने का फैसला लिया है।