December 11, 2023 : 5:42 AM
Breaking News
करीयर

हरियाणा के बाद अब महाराष्ट्र सरकार ने स्कूलों को दिया फीस जमा ना करने का आदेश, जल्द जारी होगा नोटिस

दैनिक भास्कर

Mar 29, 2020, 05:23 PM IST

एजुकेशन डेस्क. देश भर में फैल रहे कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते केंद्र और राज्य सरकारें अलग अलग कदम उठा रही हैं। इसी क्रम में अब हरियाणा के बाद महाराष्ट्र सरकार ने भी स्कूलों को लॉकडाउन खुलने तक फीस न लेने का आदेश दिया है। राज्य शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने बताया कि इस बारे में जल्द ही एक नोटिस भी जारी किया जाएगा।

अगले सप्ताह जारी होगा निर्देश
देश भर में कोरोना वायरस से बचाव के मद्देनजर सभी स्कूल- कॉलेज समेत शिक्षण संस्थान बंद हैं। इसके चलते सभी तरह की परीक्षा भी स्थगित कर दी गई है। इस पर गायकवाड़ ने कहा कि स्कूलों को अभिभावकों को फीस देने के लिए बाध्य नहीं करना चाहिए। “हम आने वाले सप्ताह में इस पर एक निर्देश जारी कर सकते हैं, जो सभी बोर्डों पर लागू होगा। ऐसे हालातों में स्कूलों को कम से कम तब तक फीस नहीं लेनी चाहिए, जब तक कि लॉकडाउन समाप्त न हो जाए। ‘

हरियाणा सरकार ने लिया फैसला

इससे पहले शनिवार को अभिभावकों की तरफ से स्कूलों द्वारा फीस जमा करने के लिए दबाव बनाने की शिकायत के बाद हरियाणा सरकार ने राज्य स्कूल बोर्ड, आईसीएसई, सीबीएसई या किसी अन्य बोर्ड से संबद्ध सभी निजी स्कूलों को निर्देश दिया कि वे सामान्य कक्षाओं के फिर से शुरू होने तक स्कूल की फीस न लें। कोरोना वायरस महामारी के कारण देशव्यापी तालाबंदी के साथ ही महाराष्ट्र राज्य के सभी स्कूलों और कॉलेजों को भी बंद कर दिया गया है।

Related posts

मध्यप्रदेश में तीन शहराें में पारा 45 डिग्री पर, अब कहीं-कहीं बौछारें पड़ने के आसार

News Blast

किसान के बेटे ने क्रैक किया JEE एडवांस्ड,12वीं और JEE मेन में कम स्कोर करने के बाद भी नहीं मानी हार, धोनी के धैर्य और प्रदर्शन की क्षमता ने किया प्रेरित

News Blast

डीयू के कॉलेजों में दाखिले के लिए आज से शुरू एडमिशन प्रोसेस, जानें 80 फीसदी या उससे ज्यादा मार्क्स वाले स्टूडेंट्स के लिए बेस्ट कॉलेज ऑप्शन

News Blast

टिप्पणी दें