April 20, 2024 : 6:27 PM
Breaking News
Uncategorized

राज्यपाल लालजी टंडन ने गठित की छह सदस्यीय समिति, विश्वविद्यालयों के लिए तैयार करेगी एकेडमिक कैलेंडर

  • देश में फिर बढ़ा लॉकडाउन, 3 मई से बढ़ाकर 17 मई किया 
  • 8 मई तक रिपोर्ट सौंपेगी छह सदस्यीय समिति

दैनिक भास्कर

May 03, 2020, 10:18 AM IST

मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन ने शुक्रवार को विश्वविद्यालयों के लिए परीक्षा शेड्यूल और एकेडमिक कैलेंडर तैयार करने के लिए छह सदस्यीय समिति गठित की है।  इस समिति में पांच कुलपति और राज्य उच्च शिक्षा विभाग के एक प्रतिनिधि शामिल होंगे। इस बारे में राज्यपाल के सचिव मनोहर दुबे ने जानकारी दी।

दो हफ्ते के लिए बढ़ा लॉकडाउन 

यह समिति कोरोना वायरस के कारण बने हालात के अनुरूप विश्वविद्यालयों के लिए एकेडमिक कैलेंडर और परीक्षाओं की अनुसूची तैयार करेगी। समिति अपनी रिपोर्ट 8 मई तक सौंपेगी। कोरोनावायरस के बढ़ रहे मामलों के मद्देनजर देश में लॉकडाउन को दो हफ्ते के लिए बढ़ा दिया गया है। लॉकडाउन की अवधि को 3 मई से बढ़ाकर 17 मई कर दिया गया है। 

समिति की संयोजक होगी जीवाजी विश्वविद्यालय की कुलपति 

अधिकारी ने कहा कि इस समिति की संयोजक जीवाजी विश्वविद्यालय (ग्वालियर) की कुलपति संगीता शुक्ला होंगी। जबकि समिति के सदस्य बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय (भोपाल) के आरजे राव, अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (रीवा) के पीयूष अग्रवाल, राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय(भोपाल) के सुनील कुमार और भोज मुक्त विश्वविद्यालय(भोपाल) के कुलपति जयंत सोनवलकर होंगे।

टिप्पणी दें