January 15, 2025 : 5:48 PM
Breaking News
करीयर

नेशनल टैलेंट सर्च एग्जाम का परिणाम घोषित, कुल 736 स्टूडेंट्स को मिली सफलता, NMMSS परीक्षा में 4300 स्टूडेंट्स पास

  • NTSE स्टेज फर्स्ट में पास हुए स्टूडेंट्स अब NTSE स्टेज -2 में शामिल होंगे
  • परीक्षा में सफल होने वाले स्टूडेंट्स को हर साल 12 हजार रुपये की स्कॉलरशिप दी जायेगी

दैनिक भास्कर

Jun 12, 2020, 07:15 PM IST

राज्य में हुए नेशनल टैलेंट सर्च एग्जाम (प्रारंभिक) 2020 (NTSE स्टेज -1) और राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृति परीक्षा 2020 (NMMSS) का रिजल्ट जारी कर दिया गया। रिजल्ट को बिहार के राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद (SCERT) ने ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया गया है। परीक्षा का रिजल्ट राज्यवार जारी किया गया है। परीक्षार्थी ने जिस राज्य से परीक्षा दी हैं, वे संबंधित राज्य की वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं। एनटीएसई स्टेज -1 की परीक्षा में कुल 736 स्टूडेंट्स पास हुए हैं। NTSE स्टेज फर्स्ट में पास हुए स्टूडेंट्स अब NCERT द्वारा ली जाने वाली NTSE स्टेज -2 में शामिल होंगे।

NTSE स्टेज 2 स्थगित

एनटीएसई के फर्स्ट स्टेज की परीक्षा में पास हुए परीक्षाथी अब सेकेंड स्टेज की परीक्षा में शामिल होंगे। इसके बाद सेकेंड स्टेज या मुख्य परीक्षा में सफल होने वाले स्टूडेंट्स को हर साल 12 हजार रुपये की स्कॉलरशिप दी जायेगी। NTSE में नौवीं पास करने के बाद कोई भी स्टूडेंट शामिल हो सकता है। इस साल यह परीक्षा 10 मई को आयोजित होनी थी। हालांकि, कोरोना और लॉकडाउन की वजह से इसे स्थगित कर दिया गया है। वहीं, SCERT के निदेशक गिरिवर दयाल सिंह ने कहा कि लॉकडाउन के कारण परीक्षा का परिणाम जारी करने में देर हो गई।

NMMSS में पास 4300 स्टूडेंट्स

वहीं, राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृति परीक्षा 2020 (NMMSS) में राज्य भर के कुल 4300 स्टूडेंट्स को सफल घोषित किया गया है। NMMSS की परीक्षा में सिर्फ एक ही चरण होते हैं। जो छात्र-छात्राए इस परीक्षा में सफल होते हैं, उन्हें कक्षा 9वीं से 12वीं तक की पढ़ाई के लिए सालाना 12 हजार रुपये की स्कॉलरशिप दी जाती है।  इस परीक्षा में आठवीं के बच्चे ही शामिल हो सकते हैं।

एनटीएसई स्टेज -1 कटऑफ मार्क्स  

कैटेगरी

कटऑफ

सामान्य

129

पिछड़ा वर्ग

118

अनुसूचित जनजाति

120

आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग

 77

Related posts

Sarkari Naukri LIVE Updates: यहां जानिए, राज्य के किन सरकारी विभागों में निकली भर्तियां

News Blast

Delhi Forest Guard Admit Card 2021: दिल्ली फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड 18 फरवरी को होंगे जारी, ऐसे करें डाउनलोड

Admin

स्कूल खोलने पर फैसला बाद मेंं; 31 दिसंबर तक बंद ही रहेंगे स्कूल, 90 फीसदी पैरेंट्स बच्चों को भेजने को तैयार नहीं

News Blast

टिप्पणी दें