October 10, 2024 : 11:10 AM
Breaking News
करीयर

खत्म होगा पैरेंट्स और स्टूडेंट्स का इंतजार, केंद्रीय मंत्री आज करेंगे जेईई मेन और नीट की तारीखों का ऐलान

  • मंगलवार को दोपहर 12 बजे मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल स्टूडेंट्स से करेंगे संवाद
  • जून के आखिरी हफ्ते में आयोजित की जा सकती है जेईई मेन और नीट परीक्षा 

दैनिक भास्कर

May 05, 2020, 11:32 AM IST

कोरोनावायरस की रोकथाम के मद्देनजर देशभर में लॉकडाउन जारी है। इसकी वजह से इंजीनियरिंग और मेडिकल में एडमिशन के लिए होने वाले एंट्रेस एग्जाम भी स्थगित कर दिए गए हैं। ऐसे में सभी स्टूडेंट्स इन परीक्षाओं को तारीखों को लेकर परेशान है। जेईई मेन और नीट की तारीखों का इंतजार कर रहे पैरेंट्स और स्टूडेंट्स को आज परीक्षा से जुड़े सभी सवालों के जवाब मिल जाएंगे। 

दोपहर 12 बजे होंगे लाइव

दरअसल, 05 मई मंगलवार यानी आज मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल दोपहर 12 बजे इस बारे में जानकारी देंगे। केंद्रीय मंत्री आज दोपहर 12 बजे देशभर के छात्रों से वेबिनार के जरिए सीधे संवाद करने जा रहे हैं। इस दौरान वह जेईई मेन और नीट परीक्षा की डेट की घोषणा भी करेंगे। संभावना जताई जा रही है कि जेईई मेन और नीट परीक्षा की जून के आखिरी हफ्ते में आयोजित की जा सकती है।

पहले भी कर चुके है संवाद

यह दूसरी बार है जब मानव संसाधन विकास मंत्री छात्रों से सीधे संवाद कर रहे हैं। इससे पहले हुए संवाद में वह पैरेंट्स और स्टूडेंट्स के अलावा शिक्षक और विशेषज्ञ से भी जुड़े थे। लेकिन अब सिर्फ स्टूडेट्स से ही सीधा संवाद किया जाएगा। इसके लिए स्टूडेंट्स अपने सवाल मंत्रालय, मंत्री के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल, फेसबुक पेज पर भेज सकते हैं।

Related posts

REET 2021: RBSE ने बढ़ाई परीक्षा के लिए आवेदन की आखिरी तारीख, अब 20 फरवरी तक अप्लाई कर सकते हैं कैंडिडेट्स

Admin

CRPF ने जारी की फिजिकल एग्‍जाम की तारीख, 789 पदों पर भर्ती के लिए 14 दिसंबर को होगी परीक्षा

News Blast

MP में 9वीं-11वीं का रिजल्ट अब 15 मई को: 10% स्टाफ के चलते 30 अप्रैल तक तैयारी पूरी नहीं हो पाई, टेस्ट व अर्द्धवार्षिक परीक्षा के आधार पर बनेगा रिजल्ट

Admin

टिप्पणी दें