February 8, 2025 : 7:28 PM
Breaking News
Uncategorized

12वीं के बाकी सब्जेक्ट्स और हायर सेकंडरी व्यवसायिक परीक्षा का टाइम टेबल जारी, 9 जून को पहला पेपर मैथ्स का

  • 20 से 31 मार्च तक आयोजित होने वाली समस्त परीक्षाएं टाल दी गई थी
  • एमपी बोर्ड ने 10वीं कक्षा के बचे हुए पेपर की परीक्षा को रद्द कर दिया है

दैनिक भास्कर

May 21, 2020, 02:08 PM IST

माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा हायर सेकण्डरी और हायर सेकण्डरी व्यवसायिक परीक्षा- 2020 की शेष विषयों की परीक्षाओं का (सामान्य एवं दिव्यांग छात्रों के लिये) परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।

परीक्षाएं 9 जून से 15 जून तक संचालित की जाएंगी। सभी प्राचार्यों को निर्देशित किया गया है कि सभी संबंधित विद्यार्थियों को परीक्षा कार्यक्रम की जानकारी देना सुनिश्चित करें। परीक्षार्थी परीक्षा की तिथि एवं समय मंडल की वेबसाइट पर देख सकते हैं। कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए मंडल ने 20 मार्च से 31 मार्च तक आयोजित होने वाली समस्त परीक्षाएं स्थगित कर दी थीं।

21 मार्च से स्थगित हुई परीक्षा

एमपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 02 और 03 मार्च से शुरू हुई थी। 19 मार्च तक पेपर हो सके थे। कोरोना वायरस संक्रमण और लॉकडाउन के चलते 21 मार्च से होने वाले सारे पेपर स्थगित कर दिए गए थे। मूल्यांकन कार्य में देरी होने के चलते घरों से ही मूल्यांकन कार्य शुरू कराने का फैसला एमपी बोर्ड ने लिया था। 10वीं के जहां 2 पेपर रह गए थे, वहीं 12वीं के 9 विषयों की परीक्षाएं नहीं हो पाई थी।

12वीं के 9 पेपर होना है बाकी

बायोलॉजी, अर्थशास्त्र, हायर मैथेमेटिक्स, राजनीतिशास्त्र, भूगोल, शारीरिक शिक्षा, भूगोल, बुक कीपिंग एवं अकाउंटेंसी का पेपर आयोजित होना है।

कब-कब होगी परीक्षा

परीक्षा तिथि 

विषय
9 जून, 2020 हायर मेथेमेटिक्स
10, जून, 2020   भूगोल
11 जून, 2020  बायलॉजी (9 से 12 बजे)
अर्थशास्त्र (2 से 5 बजे)
12 जून, 2020 व्यावसायिक अर्थशास्त्र (9 से 12 बजे)
एनिमल हस्बेण्ड्री मिल्कट्रेड पोल्ट्रीफार्मिंग एंड फिसरीज (2 से 5 बजे)
13 जून, 2020 राजनीति शास्त्र ( 9 से 5 बजे)
शरीर रचना क्रिया-विज्ञान, सटिल लाइफ एंड डिजाइन, द्वितीय प्रश्न पत्र व्होकेशननल कोर्स (2 से 5 बजे)
15 जून, 2020  केमिस्ट्री (9 से 12 बजे)
विज्ञान के तत्व, भारतीय कला का इतिहास, तृतीय प्रश्न पत्र व्होकेशनल कोर्स ( 2 से 5 बजे)

10वीं की परीक्षाएं रद्द

इससे पहले माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं की परीक्षाओं को लेकर बड़ा फैसला करते हुए एमपी बोर्ड के 10वीं के बचे हुए पेपर की परीक्षा को रद्द कर दिया था। इसके बाद अब 10वीं के जो पेपर हो गए, उनके अंक के आधार पर रिजल्ट तैयार होगा और जो पेपर नहीं हुए हैं उनके आगे अब पास लिखा जाएगा। इस बारे में मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी कि 10वीं के परीक्षार्थियों को प्रमोट किया जाएगा, जबकि 12वीं की परीक्षा आयोजित होगी ।

           
             
      
       

टिप्पणी दें