March 28, 2024 : 2:39 PM
Breaking News
MP UP ,CG खबरें खेल टेक एंड ऑटो ताज़ा खबर बिज़नेस मनोरंजन महाराष्ट्र राज्य राष्ट्रीय लाइफस्टाइल हेल्थ

मुंबईः 20 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग में 6 की मौत; 17 घायल, जानें पूरा अपडेट

मुंबई. मुंबई के ताड़देव स्थित एक बहुमंजिला इमारज में शनिवार सुबह आग लग गई. खबर है कि हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 6 हो गई है. वहीं, कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं. बताया जा रहा है यह लेवल 4 यानि भीषण आग है. घटना की सूचना मिलते ही आग पर काबू पाने लिए दमकल की 24 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई थी. इसके अलावा 5 एंबुलेंस भी मौके पर हैं. दमकल कर्मी लगातार आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं.

खबर है कि ताड़देव इलाके में भाटिया अस्पताल के पास स्थित कमला सोसाइटी नाम की 20 मंजिला इमारत में आग अल सुबह 7:30 बजे लगी. बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के एक अधिकारी ने बताया कि गोवालिया टैंक में गांधी अस्पताल के सामने स्थित इमारत ‘कमला’ में सुबह करीब सात बजे आग लगी. उन्होंने कहा, ‘यह 20 मंजिला इमारत है. आग इसकी 18 वीं मंजिल पर लगी. सूचना मिलने पर दमकल कर्मी और पुलिस मौके पर पहुंची. अग्निशमन अभियान में दमकल की 13 गाड़ियों और पानी के सात टैंकरों को लगाया गया है.’ उन्होंने कहा कि इसे तीसरे स्तर (भीषण) की आग बताया गया है.महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हादसे पर दुख जताया. उन्होंने ट्वीट किया, ‘ताड़देव, मुंबई में हुई आग की घटना में अपने परिजनों को खोने वाले परिवारों के साथ मेरी सांत्वनाएं है. घायल रहवासियों के जल्दी स्वस्थ होने की कामना करता हूं. यह जानकर दुख हुआ कि नजदीकी अस्पतालों ने घायलों को भर्ती करने से इनकार कर दिया, जिसके चलते और मौतें हुई.’

क्यों हुआ हादसा?
चीफ फायर ऑफिसर एचडी परब ने जानकारी दी है की आग लगने की मुख्य वजह डक्ट में शॉर्ट सर्किट है. उन्होंने बताया कि शॉर्ट सर्किट के कारण तार पिघल गए थे. परब ने कहा कि फायर फाइटिंग सिस्टम बिल्डिंग में था लेकिन वो कार्यरत नही होने से फायर कंट्रोल में नही लाई जा सकी थी. हादसे में घायल हुए 7 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है.

Related posts

चीन के हाथ से एशिया का चौथा सबसे बड़ा बाजार निकल जाएगा, भारत में महंगाई बढ़ेगी, नौकरियां भी जा सकती हैं

News Blast

देखिए भारत रत्न की बेकदरी के सबूत:काशी में उस्ताद के घर के सामने गंदगी का ढेर और पानी भरा; जिस चबूतरे पर बैठते थे, वहां अराजकता का माहौल

News Blast

12 सितंबर से रेलवे ट्रैक पर दौड़ने लगेंगी 310 ट्रेनें; हैंड्स-फ्री नल, कोविड स्पेशल कोच, क्यूआर कोड-बेस्ट टिकट चेकिंग जैसे नए फीचर जुड़ेंगे

News Blast

टिप्पणी दें